Hindi Kavita – ख्वाब है मेरा | हिन्दी कविता.... Hindi poetry
ख्वाब है मेरा
तु हकीक़त सा खूबसूरत ख्वाब है मेरा,
एक सितारा नहीं पुरा आसमां हैं मेरा,,
सच और वहम से परे एक तरफा सुकून हैं मेरा।
नसीब कहाँ, देखु तुझे इन आँखों से,
तु खुदा की मेहरम सा एहसास है मेरा,,
ज़माना ढूंढ आई मैं,,, यहाँ बेशर्ते कुछ भी नहीं
एक मेरे ख्वाबो की दुनियाँ हैं
जहाँ शर्तो सा सौदा नहीं।
ज़िद नही हैं पाने की तुझे..
सिर्फ तम्मना हैं की तू रहे मेरा,
इंतज़ार हैं इन आँखों में जैसे
उस खुदा की होती हैं।
लगाव तुझसे कुछ समंदर सा हैं मेरा,
शांत, सहज दिल के अनंत गहराई तक है मेरा,
शिकवे शिकायतों की दुनियाँ से दूर कही..
तु ख्वाब सा सच है मेरा।।।
✒️ लिली